छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल वर्ष 2024 की मुख्य परीक्षा में कुल 3,45,686 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 3,40,220 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें 1,54,799 बालक और 1,85,421 बालिकायें 3,39,994 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये घोषित परीक्षा परिणाम में 75.61 प्रतिशत अर्थात् कुल संख्या 2,57,072 परीक्षार्थी उतीर्ण हुये।
बालोद जिला के दसवीं में 11 परीक्षार्थी और 12वीं के एक छात्रा टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में सफल हुये।
12वीं में जिले से अकेली स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल झलमला की छात्रा ग्राम उमरदाह निवासी हर्षवती साहू 96% अंक के साथ टॉप 10 में पांचवा स्थान हासिल की है
इसी तरह दसवीं टॉप टेन में
चौथा स्थान
राहुल गजीर अर्जुंदा 98.17%,
डॉली साहू बालोद 98.17%
पांचवा स्थान
पद्मिनी शांडिल्य फागुनदाह 98%
जिज्ञासा 98%
छठा स्थान
लोकेश्वरी राजपूत बालोद 97.83%
बबीता साहू 97.83%
आठवां स्थान
तोशन कुमार 97.50%
खोमेंद्र कुमार 97.50%
नववा स्थान
खुशी टुवानी 97.33%
दसवां स्थान
हेमप्रज्ञा साहू 97.17%
ऋतिक देवांगन 97.17%
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री