धोखाधड़ी पर गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी पर गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार,

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाडा /जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जिला पुलिस द्वारा सायबर अपराध के प्रति जागरूक करने पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं उन्नति ठाकुर एसडीओपी बारसूर के पर्यवेक्षण में जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते रहे है।

 

 

दिनांक 03 मई को प्रार्थी  निवासी ग्राम पुरनतरई थाना बारसूर हाल देवांगन पारा गीदम के द्वारा सूचना दिया गया कि ग्राम छोटे तुमनार में दो व्यक्ति पीएम आवास का दूसरी किस्त का पैसा चेक करने के नाम पर अंगूठा लगाने वाले मशीन में अंगूठा लगाकर एवं आधार कार्ड लेकर ग्रामीणों से ठगीकर पैसे का आहरण कर रहे है की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गीदम के द्वारा रवाना होकर सूचनाकर्ता से सम्पर्क कर पूछताछ कर संदिग्धो की पता तलाश शुरू रू किया जो ग्राम लिटीपारा छोटे तुमनार में दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना विपिन रंगारी एवं सुनील कुमार मरावी बताया.

 

 

दोनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों से पीएम आवास का दूसरी किस्त की राशि खाता में जमा हुआ है या नहीं चेक करने के नाम पर मोबाईल, टैबलेट एवं अंगूठा लगाने वाली मशीन से ठगी कर रहे थे। दोनों संदिग्ध व्यक्तियो को थाना लाया गया। थाना गीदम में ठगी का अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर विधिवत् गिरफ्तार किया गया, जिन्हे आज दिनांक 04.05.2024 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया गया है।

 

नाम आरोपीः-

 

  1. विपिन रंगारी पिता कन्हैया लाल रंगारी उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड नं0 16 , गौतम नगर लंजोड़ा थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव
  2. सुनील कुमार मरावी पिता आयतु राम मरावी उम्र 30 वर्ष पता गंगामुण्डा पारा किवाई बालेंगा थाना कोण्डागांव जिला कोण्डागांव

 

जप्त समाग्रीः –   मोबाईल – 04 नग, टैबलेट – 01 नग, अंगूठा लगाने का मशीन- 03 नग

 

कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिकाः-  सउनि0 पंकजधर, सउनि लीलाराम गंगबेर, सउनि0 वेद साहू, प्र0आर0 341 राजकुमार सिंह, प्र0आर0 75 आषीष नाग, प्र0आर0 718 विरेन्द्र नाग, आर0क्र0 267 ईश्ववर राम ठाकुर, आर0 982 भकचंद यादव, आर0 972 भील कुमार नाग, आर0 1011 गिरीष नेताम  की रही।

 

 जिला पुलिस दन्तेवाड़ा द्वारा अपीलः-

 

जिला पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा लगातार सायबर अपराध की रोकथाम के लिए महिलाओं, युवाओं एवं हर उम्र के लोगो को जागरूक करने समय समय पर सायबर ठगी के संबंध में जानकारी देकर लोगो से अपील की जाती है कि गांव में आधार कार्ड में नाम संसोधन, पीएम आवास के किस्तों के संबंध में जानकारी लेने एवं मोबाईल टावर लगाने, फेसबुक, यूटयूब व व्हाटसअप पर विदेशी स्वदेशी नम्बरों से कॉल कर रूपये कमाने का झासा देकर व ओटीपी मांगकर लिंक के माध्यम से फर्जी वेबसाइड़ के द्वारा ठगी के मामले बढ़ रहे है अतः लोगो में जागरूकता बढ़ाने सामुदायिक पुलिसिंग समय समय पर आयोजित किया जाता है। इस तरह की कोई भी सायबर अपराध से संबंधित घटना घटित होने पर तुरंत थाना को सूचना देवें।

Nbcindia24

You may have missed