आबकारी अमला द्वारा की गई अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / जिले में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रभाकर शर्मा ने बताया कि नगरी के ग्राम बहनापाथरा नाला में आबकारी अमला द्वारा कार्यवाही कर 90 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया तथा लगभग दो हजार किलो महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया गया।
साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 34(1) च के तहत कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रद्युम्न नेताम, निशांत साधु, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Nbcindia24
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी