कुत्तों के हमले से हिरण की मौत,उदंती सीतानदी अभ्यारण के जंगल से लगे गांव का मामला,वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुटी
धर्मेंद्र यादव धमतरी / नगरी /जिले के उदंती सीतानदी अभ्यारण के जंगल से लगे गांव के आसपास पहुंचे हिरणों के झुंड में से एक हिरण को कुत्तों के झुंड ने नोच, नोचकर मार डाला. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला उदंती,सीतानदी टाईगर रिजर्व का है,जहां हिरणों का झुंड जंगल से मेचका थाना कैंप के आसपास पहुंचा हुआ था,उसी दौरान एक हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया, तभी भागते हुए हिरण थाना परिसर के फेंसिंग तार में फस गया और कुत्तों के हमले से हिरण जख्मी हो गया।
इधर सीआरपीएफ और पुलिस के कुछ जवानों ने कुत्तों को हिरण पर हमला करते देख उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इतने में हिरण जंगल की तरफ भागने लगा उसी दौरान कुत्तों की झुंड ने हिरण को नोच,नोचकर मार डाला। बता के की पूर्व में भी यहां से ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।ऐसे में देखना होगा कि वन विभाग की टीम इन मामलों को लेकर कितनी गंभीर नजर आती है।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल