रत्नाबांधा चौक,गुण्डरदेही मार्ग में हुये गढ्‌डे को यातायात पुलिस द्वारा गिट्टी से भरवाकर किया गया समतल

रत्नाबांधा चौक,गुण्डरदेही मार्ग में हुये गढ्‌डे को यातायात पुलिस द्वारा गिट्टी से भरवाकर किया गया समतल

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी /सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। जिससे शहर के आमजनों को दुघटना रहित यातायात मिल सके। शहर में विगत दो-तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है।

 

जिसके कारण बीच-बीच में बारिश हो रही है। बारिश के कारण मार्ग में हुए गढ्डे में बारिश का पानी रूकने से वाहन चालको को गढ्डे का पता नही चलने से गढ्डें में वाहन चले जाने से दुर्घटना घटित हो जाती है।

 

रत्नाबांधा चौक में ड्यूटी के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा की नजर गुण्डरदही मार्ग में हुये गढ्डे पर पड़ने से गढ्डें के कारण दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल मौके पर ही मजदुर बुलाकर गढ्डें को गिट्टी से भरवाकर मार्ग को समलत कराया गया।

 

सड़क दुर्घटना से बचाव हेतू यातायात पुलिस आमजन वाहन चालकों से अपील करती है, कि बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के ओव्हरस्पीड से वाहन न चलाये, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।

Nbcindia24

You may have missed