विशेष अभियान के तहत थाना दन्तेवाड़ा के थानों से कुल 03 स्थायी वारंटी गिरफ्तार
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में लोकसभा निर्वाचन आचार संहिता के दौरान थाना दन्तेवाड़ा के लम्बे समय से फरार स्थायी वारंटियों की तामीली एवं धर-पकड़ अभियान चलाये जा रहे है, जिसके अंतर्गत थाना दन्तेवाड़ा के
(1) अप.क्र. 47/2021 धारा 294, 323, 324, 506(बी) भादवि. के स्थायी वारंटी-सुरेश ताण्डी पिता मीरसी ताण्डी उम्र 29 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 07 हुड़को कालोनी आंवराभाटा,
(2) अप.क्र. 82/2019 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि. के स्थायी वारंटी-रोशन मिश्रा पिता सिताराम मिश्रा उम्र 37 वर्ष साकिन कुथरेल पो0 मनोहरा चौकी सिलयारी थाना-धरसीवां जिला रायपुर,
(3) अप.क्र. 50/2023 धारा 34(1)(क) आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी-सुनीत कुमार केराम पिता विनोद केराम उम्र 32 वर्ष साकिन कतियाररास वार्ड क्र. 02 को पता तलाश कर दिनांक 08.04.2024 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त स्थायी वारंटियों का जेल वारंट जारी करने पर जिला जेल दन्तेवाड़ा दाखिल कराया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक विजय पटेल, सउनि गुरूवंता बर्गे, प्र.आर. सोमन मरकाम, म.प्र.आर. रईसा मंसूरी, आर. महेन्द्र पैकरा, म.आर. सतवती बघेल, सरस्वती कटारिया की विशेष भूमिका रही।
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास