मोटल के पास मेनरोड़ के किनारे हारम पारा गीदम में अंग्रेजी शराब के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार, असामाजिक तत्वों के विरूद्ध गीदम पुलिस की नियमित चेकिंग अभियान जारी
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा /जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं निरीक्षक धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में थाना गीदम पुलिस के द्वारा लगातार अवैध कार्यो में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 08.04.2024 को नियमित चेकिंग अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना के आधार पर अवैध रूप से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक का हारम पारा गीदम मोटल के पास मेनरोड़ किनारे इंतजार कर रहे
आरोपी निर्मल कुमार नाग पिता स्व. संजीव नाग उम्र 24 वर्ष साकिन पटेल पारा तुडपारास थाना दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा छ.ग. को पकड़ा गया जिसके कब्जे से अंग्रेजी शराब सिम्बा बियर 20 नग, प्रत्येक में 650 एमएल, प्रत्येक की कीमत 210 रूपये, जुमला शराब 13000.00 बल्क मिली लीटर जुमला कीमती 4200 रूपये को लेकर परिवहन करने व बिक्री करने ग्राहक का इन्तजार कर रहा था।
तत्संबंध में निर्मल कुमार नाग पिता स्व0 संजीव नाग के विरूद्ध थाना गीदम में अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही में प्र0आर0 341 राजकुमार सिंह, आर0 201 देवेन्द्र सामरत, आर0 266 राजमन नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
More Stories
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी
वन विभाग की सख्त कार्रवाई: मालीडीह गांव में अवैध सागौन चिरान जब्त