फरसपाल थाना में तैनात SST टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते कपड़े और कंबल से भरा पिकअप पकड़ा गया

फरसपाल थाना में तैनात SST टीम द्वारा अवैध रूप से परिवहन करते कपड़े और कंबल से भरा पिकअप पकड़ा गया

 

 

शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा /लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मयंक चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में जिला के सरहदी क्षेत्रो में SST टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यो से आने- जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

 

शनिवार शाम 7.15 बजे SST चेक पोस्ट नाका फरसपाल में बीजापुर की ओर से आ रहे पिकअप क्रमांक सीजी 18 एम 6595 के चालक अखिलेश विश्वास पिता दिनबंधु विश्वास उम्र 55 वर्ष निवासी जिला मालकानगिरि,ओड़िशा को रोककर वाहन का जांच किया गया,

 

जो कि पिकअप में 11 नग कपड़े का गट्ठा जिसमे 165 नग साड़ी ,कंबल 65 नग ,172 नग टावेल, धोती ,पुराने कपड़े 8 गट्ठा जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75000 रुपए है, का परिवहन करते हुए पाया गया। जिसके संबंध चालक से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया,जो कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।

 

जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर , एफ.एस.टी. टीम के द्वारा पंचनामा तैयार कर उक्त सामग्री के जप्ती की कार्यवाही गई ।उक्त कार्यवाही में SST टीम फरसपाल का विशेष योगदान रहा । 

 

आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दन्तेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में SST टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जा कर अवैध शराब, गांजा, नकदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।

Nbcindia24

You may have missed