इंसानियत को शर्मसार कर खौफनाक वरदात को दिया अंजाम,भाई ने की भाई की हत्या

जमीन विवाद को लेकर किया बडे भाई की हत्या,केशकाल पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

 

 

विजय साहू कोंडागांव / केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपदर मैनपुर के प्रार्थीया पांचोबाई यादव पति शिवप्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 22 मार्च के करीब शाम 05.00 बजे आरोपी देवर शिवराज यादव घर आकर प्रार्थिया पांचो बाई को तुम मेरी पत्नी राजोबाई यादव को सिखा पढ़ा कर उसके मायके भगाई हो एवं जिस जमीन पर पानी नही आता फसल करने मुझे दिए हो कहकर गंदी-गंदी गाली गलौज कर रहा था।

 

गाली गलौच को सुनकर प्रार्थिया का पति शिवप्रसाद यादव पास आकर तुम मेरे पत्नी को क्यों गाली गुप्तार कर रहे हो कहने पर आरोपी शिवराज यादव एकाएक आवेश में आकर पास ईटा से मृत शिव प्रसाद के सिर में मार कर एवं घर में रखे कुल्हाड़ी से बाए हाथ कंधा के पास मारकर चोट पहुंचाया है।

 

 

आहत शिवप्रसाद को गंभीर चोट आने से डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती किया गया था जिसका ईलाज के दौरान आरोपी द्वारा पहुंचायी गयी गंभीर चोट की वजह से फौत हो गया। जिस पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 294, 323, 506, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव वाय अक्षय कुमार (IPS) के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशन प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार डांडे के मार्ग दर्शन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित कर आरोपी के छिपने के संभावित स्थानो पर पता तलाश किया गया जो कि आरोपी भागने के फिराक में था जिसे गांव वालो की मदद से गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया जिसमें बताया कि उसे खेती हेतु ऐसी जमीन दिए है।

 

 

जिस पर पानी नही रूकता है खेती अच्छी से नही होता जिससे नाराज होकर उसने अपने भाई को टंगिया से मार दिया जिससे शिवप्रसाद यादव की मृत्यु हो गई घटना में प्रयुक्त ईट एवं कुल्हाडी को जप्त कर लिया गया है आरोपी शिवराज यादव के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को दिनांक 24/03/2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

 

 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर, उप निरीक्षक शोभित राम साहू स.उ.नि. शंकर लाल ध्रुव, प्रआर. संजय बिसेन, आर. फलेश्वर सिन्हा एवं थान स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Nbcindia24

You may have missed