दन्तेवाड़ा में कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा/ मां दंतेश्वरी की नगरी दन्तेवाड़ा में फागुन मंडई, होली त्यौहार व आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आज जिला प्रशासन एवं पुलिस बल दन्तेवाड़ा द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया।
गौरतलब है की कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी,पुलिस अधीक्षक गौरव राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के दिषा-निर्देषन में आज दन्तेवाड़ा में फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता से शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।
इस दौरान यह फ्लैग मार्च सिटी कोतवाली से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुये बस स्टैण्ड, फरसपाल चैक, एसबीआई चैक से होते हुये वापस थाना कोतवाली में समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देष्य किसी भी संभावित उपद्रव्यों को रोकने त्यौहारों व चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करना था।
सभी अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाल कर हुडदंगियों, शराबियों सहित क्षेत्र में अषांति फैलाने वालों केा कड़ा संदेष देते हुये कड़ी कार्यवाही की चेतावनी के साथ-साथ मैला एवं त्यौहार के दौरान भीड़-भाड़ में सावधानि बरतने की सलाह देते हुये ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गई।
मेला, होली व चुनाव के इस माहौल को देखते हुये पुलिस के द्वारा संदेहजनक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। फ्लैग मार्च के दौरान जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम