अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जहरीली कीटनाशक का तालाब में किया छिडकाव, मछली पालन कर रहे व्यवसायी को हुआ लाखो का नुक्सान
धर्मेन्द्र यादव धमतरी / जिले के नगरी ब्लाक में एक मछली पालन कर रहे व्यवसायी के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जहरीला कीटनाशक दवाई डालने से बड़ी संख्या में मछलियां मर गई है जिससे किसान को लाखों का नुकसान हो गया है .
बताया जा रहा है की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बीती देर रात इस घटना को अंजाम दिया है .पीड़ित संतोष देवांगन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से किया है.बहरहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है ।
Nbcindia24
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी