संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ जगदलपुर / राज्य शासन के निर्देशानुसार कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े द्वारा बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण एवं हाई रिस्क प्रेग्नेंसी, पीवी सिकलसेल, एनिमिया, लेप्रोसी एवं पीसीपीएनडीटी की सतत् निगरानी करने हेतु उपायुक्त कमिश्नर कार्यालय बस्तर संभाग आरती वासनिक तथा सयुंक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं बस्तर संभाग डॉ० केके नाग को सयुंक्त रूप से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उक्त नोडल अधिकारी संभाग में स्थापित चिकित्सा महाविद्यालयों डिमरापाल जगदलपुर एवं कांकेर के चिकित्सकीय सेवाओं एवं संभाग अंतर्गत जिलों के जिला चिकित्सालयों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर पाक्षिक निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन स्वतः उपस्थित होकर प्रस्तुत करेगें। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद