भारतीय किसान संघ का जिला कार्यकारिणी का बैठक हीरानार में संपन्न

भारतीय किसान संघ का जिला कार्यकारिणी का बैठक हीरानार में संपन्न

 

शैलेश अटामी / दंतेवाड़ा/गीदम/  आज भारतीय किसान संघ जिला दंतेवाड़ा इकाई का बैठक गीदम ब्लॉक के हीरानार में संपन्न हुआ. जिसमें किसानों को संघठित कर जिले में किसानों के हित में कल्याणकारी योजनाएं तैयार कर किसानों तक पहुंचाने संबधी चर्चा किया गया, साथ हि नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण किया.

 

बैठक में किसान संघ के जिलाध्यक्ष  मधुसूदन ठाकुर ने कहा की सभी पदाधिकारी अधिक से अधिक गांवों में पहुंचकर ग्राम समिति बनाकर सदस्यों को जोड़ने का आग्रह किया बैठक में जिला मंत्री बलिराम नेताम, लुदरु नाग,शैलेश अटामी,नंद किशोर भगत, मासा लेकाम, जयदेव मरकाम, लखमू कश्यप,मोहन सेठिया,सूरज भास्कर, जोगा वेक, सुरेश नाग, किशन भास्कर,सोनार यादव सहित वरिष्ठ कनिष्ठ कृषक मौजूद रहे.

Nbcindia24

You may have missed