महतारी वंदन सम्मेलन 10 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधित, जिले में 6 स्थानों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को प्रदेश सहित जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय नगरीय निकाय क्षेत्रों में महिला सम्मेलन का आयोजन महतारी वंदन सम्मेलन के रूप में किया जा रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करेंगे।कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में 6 स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें पुरानी कृषि उपज मंडी धमतरी, कृषि उपज मंडी कुरूद, मधुबन ग्राम रांकाडीह मगरलोड, कृषि उपज मंडी नगरी तथा सांस्कृतिक भवन आमदी शामिल है।
गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा महिलाओं की आर्थिक स्वावलम्बन तथा उसके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने और उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने हेतु महतारी वंदन योजना अंतर्गत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगरानी एक्का ने बताया कि जिले से महतारी वंदन योजना अंतर्गत पात्र हितग्राही की संख्या 2 लाख 36 हजार 46 है।
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश