Thank you पुलिस: कुंभ मेला में बिछड़े दो बच्चें माता-पिता से मिले चेहरे में आई मुस्कान  

धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा राजिम कुंभ मेला देखने पहुचें  युवनेश देव वर्मा 03 साल एवं सिद्धि साहू 06 वर्ष के मासूम दो बच्चें अपने माता-पिता से भीड़ में बिछड़ गए थे जिसकी सुचना धमतरी पुलिस कंट्रोल रूम को मिली जिसे गंभीरता से लेकर बच्चों को उनकें माता-पिता और परिजनों से मिलाने उनके माता पिता के संबंध में पूछताछ कर तलाश किया गया, गुम बालक एवं गुम बालिका के परिजन के बारे में आसपास पता करने पर उनके परिजन के बारे में पता चला जिन्हें संपर्क कर धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम बुलाया गया एवं परिजनों द्वारा गुमशुदा बालक का पहचान किया गया।
जिन्हें गुम बालक युवनेश देव को उसके पिता विशु देव पिता आत्मा राम वर्मा आनंदम विहार कॉलोनी मुजगहन,थाना मुजगहन,जिला रायपुर को सुपुर्द में दिया गया, जिसे देख खुशी में रो पड़े।
वहीं गुम बालिका सिद्धि साहू पिता तुकाराम साहू एवं उनकी माता,साकिन सेमरिया को उनकी बालिका सिद्धि साहू को सुपुर्द किया गया।

 बच्चों को लेकर परेशान परिजन सही सलामत अपने बच्चें के मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।

बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने की सराहनीय कार्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा,सउनि.रामावतार राजपूत,प्रआर.चिंता राम सप्रे,हीरा चंदेल, आर.मनोज साहू,फगेन्द्र साहू, टिकेश्वर नेताम,का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed