बड़ी खबर: आतंक का पर्याय 10 लाख का इनाम नक्सल कमांडर नागेश मुठभेड़ में ढेर, एक जवान शहीद  

CHHATTISGARH/कांकेर। धुर नक्सल प्रभावित छोटे बेठिया थानाक्षेत्र के हिदुर के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान हो गई है, मारा गया नक्सली परतापुर एरिया कमेटी का कमांडर नागेश है, जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। नागेश कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है, और कई जवानों की हत्या में मास्टर माइंड रहा है। नागेश का मारा जाना नक्सल संगठन के लिए बहुत बड़ा झटका है वही कांकेर पुलिस के लिए नक्सल मोर्चे पर बहुत बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, हालाकि इस मुठभेड़ में बस्तर बटालियन के जवान रमेश कुमेटी भी शहीद हो गए है, जिनका अंतिम संस्कार कल उनके गृहग्राम संगम में पुरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों के बड़े लीडर्स का जमावड़ा हिदूर के जंगलों में है, जिसके बाद एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया था, आज सुबह करीब 7 बजे जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई जो कि लगभग 2 घंटे तक चली, इस मुठभेड़ में पुलिस ने अपना एक बहादुर जवान खो दिया तो वही एक कुख्यात नक्सली को मार गिराने में सफ़लता मिली है, जिसके पास से पुलिस से लुटा गया AK -47 हथियार भी बरामद हुआ है। एसपी कल्याण एलेसेसा ने बताया कि मारा गया नक्सली नागेश है जिसके ऊपर 10 लाख का ईनाम था, पुलिस पार्टी अभी भी जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है, एसपी ने दावा किया कि मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे गए है, जिसमे दो की डेड बॉडी नक्सली अपने साथ ले जाने में सफल रहे है।

Nbcindia24

You may have missed