‘‘मेढ़़‘‘बंधान से‘‘मोतीराम‘‘के लिए सब्जियों की खेती हुई आसान
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी मनरेगा ग्रामीण भारत में आजीविका तथा रोजगार का एक प्रमुख साधन है। इसके हितग्राही मूलक कार्यों जैसे डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, ‘‘मेढ़ बंधान‘‘, मुर्गी, बकरी, गाय शेड निर्माण तथा अन्य खेती बाड़ी से जुड़े कार्यों के माध्यम से ग्रामीण आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की ओर अग्रसर है। उपरोक्त योजना के तहत मेढ़ बंधान कार्य का क्रियान्वयन उन कृषि भूमि में उपयुक्त है, जिसे स्थानीय बोली में ‘‘मरहान‘‘ जमीन भी कहा जाता है। इसके तहत ‘‘मरहान भूमि‘‘ को चारों ओर से ठोस मिट्टी मेढ़ से घेराव देते हुए व्यवस्थित रूप दिया जाता है। ताकि खेत में पानी का ठहराव हो और खाद-बीज इत्यादि न बहे।
इस क्रम में जनपद पंचायत कुआकोण्डा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआकोंडा के निवासी ‘‘मोतीराम‘‘ (पिता सोमारू) के पास कुछ ‘‘मरहान‘‘ भूमि थी। जिसमें वह सब्जी उत्पादन कार्य करना चाहते थे। किंतु पर्याप्त पूंजी के अभाव होने के कारण खेत मेढ़ बंधान कार्य उसके लिए एक बड़ी समस्या थी। फिर उन्हें ग्राम पंचायत की ग्रामसभा में पता चला कि एफ.आर.ए. (वनाधिकार पट्टाधारी) हितग्राहियों को प्रशासन की ओर से खेती बाड़ी से जुड़े कार्यों में लाभान्वित किया जा रहा है।
मनरेगा के ‘‘ मेढ़ बधान‘‘ कार्य से उनकी समस्या का समाधान निकला इस बात की जानकारी पाते ही उसने अपने आवश्यक दस्तावेज पंचायत के माध्यम से जनपद कार्यालय को उपलब्ध कराये एवं कुछ ही दिनों में उनका कार्य स्वीकृत हो गया। कार्य स्वीकृति के उपरांत मनरेगा योजना से इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया।
इस प्रकार खेत में ‘‘मेढ़ बंधान‘‘ कार्य होने से पानी एवं खाद बीज के बह जाने की चिंता से मुक्त होकर ‘‘मोती राम‘‘ ने अपनी भूमि में साग-सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया और उनकी मेहनत रंग लायी। आज उनके खेत में विविध प्रकार की सब्जियों को लहलहाते देखा जा सकता है जिसमें बरबट्टी, सेमी, पालक भाजी, लाल भाजी, सरसों आदि है।
इन सब्जियों को स्थानीय हाट-बाजारों में बेचकर मोतीराम महीने के लगभग 4500 से 6000 तक की आमदनी कर पा रहा है। निश्चित तौर पर योजना का लाभ पाकर वह प्रसन्न चित है। उसकी देखा-देखी उसके आस पड़ोस के अन्य किसानों ने भी अपने खेतों में मेढ़ बंधान कार्य करवाया। तथा इसी प्रकार अन्य लोगों को भी इसका लाभ पाते देख उसका कहना है कि मनरेगा की इस योजना से ही किसान अब अपनी भूमि का सही उपयोग कर पा रहे है और आगे भी वह इसकी अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए इच्छुक है।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग