प्रदर्शनी का किया अवलोकन, जी भर कर की तारीफ
कवि सिन्हा /दंतेवाड़ा / जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल होने ग्राम पंचायत भोगाम के हाई स्कूल पहुँची। प्रदर्शनी की शुरुआत जिपं अध्यक्ष ने माँ सरस्वती की चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात शिक्षकों द्धारा तुलिका कर्मा का स्वागत किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी पर प्रकाश डालते हुए सभी अथितियों ने अपने व्यक्तव्य रखे। जिपं अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक-रुचि प्रेरित करने और विकसित करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी सहायक हैं।
इनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार करने, उपकरण बनाने अथवा लेख तैयार करने के क्रम में जिज्ञासा को तुष्टि मिलती है, उसकी छानबीन की पकृति को पोषण मिलता है। तुलिका ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक प्रतिभा की खोज में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देते है। जो छात्र-वैज्ञानिक-रुचियां विकसित करता जा रहा है, उसे अभिव्यक्ति के उप और प्रदर्शन के अवसर मिल रहे हैं।
इस प्रकार ये प्रदर्शनी एक ओर प्रतिभा के विकास में सहयोगी हैं तो दूसरी और को शिक्षक-वर्ग के सम्पर्क में आने का अवसर मिलता है। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका ने प्रदर्शनी में लगे सभी विज्ञान मॉडल का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल का प्रदर्शन किया था, जिसे देखकर तुलिका ने सभी बच्चों की ख़ूब प्रशंसा की।
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त