“”रोजगार दो न्याय दो”” मुहिम के तहत पंचायत चलो वार्ड चलो कार्यक्रम की शुरुवात कल से
एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ आरंग / कमलेश बाघमारे / छत्तीसगढ़ प्रभारी पलक वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार समस्त युवा कांग्रेस विधानसभा आरंग, एनएसयूआई आरंग, और कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को “”रोजगार दो न्याय दो”” मुहिम के तहत पंचायत चलो वार्ड चलो कार्यक्रम की शुरुवात .
29 फरवरी दोपहर 12 बजे से आरंग विधासभा छेत्राअंतर्गत नगर पंचायत समोदा से इसकी शुरुवात की जा रही है जिसमे सभी कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि अनिवार्य रहेगी ।बता दे की मोदी की गारंटी जुल्मो के विरोध में पंचायत चलो वार्ड चलो महाअभियान के तहत ग्राम समोदा से प्रारंभ होने वाला है .ग्राम पंचायत समोदा से इसकी शुरुवात बस स्टेंड से की जाएगी .
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम