सिकासेर हाथियों के दल ने एक बार फिर मचाया कोहराम,किसानों के खेत खलियानों में लगे बोर पाइप को किया क्षतिग्रस्त

सिकासेर हाथियों के दल ने एक बार फिर मचाया कोहराम,किसानों के खेत खलियानों में लगे बोर पाइप को किया क्षतिग्रस्त

 

धर्मेन्द्र यादव /धमतरी / नगरी/ सिकासेर हाथियों के दल ने एक बार फिर कोहराम मचाया है,,,बता दे बीती रात सिकासेर हाथियों के दल ने उदंती सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र के ग्राम फरसगांव में हाथियों के दल ने किसानों के खेत खलियानों में लगे बोर पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया वही खलियानों में बने झोपड़ी को भी तोड़ कर नुकसान पहुंचाया है.

 

 

ग्राम फरसगांव के ग्रामीणों मानीकराम नेताम,तिजराम यादव,रूपेश यादव ने बताया कि 40 हाथियों का दल रात्रि को पहुंचे हुए थे जो उत्पात मचा कर जंगल की तरफ निकल गए हैं,इस घटना से फरसगांव सहित आस पास के ग्रामों में दहशत का माहौल बना हुआ है,और वन विभाग का अमला आस पास के सभी ग्रामों में ग्रामीणों को सचेत भी कर रहा है 

Nbcindia24

You may have missed