किरंदुल हादसा अपडेट : किरंदुल एनएमडीसी के नए बन रहे एस पी 3 में हुए हादसे में करीब चार लोगो ने गवाई अपनी जान

किरंदुल हादसा अपडेट : किरंदुल एनएमडीसी के नए बन रहे एस पी 3 में हुए हादसे में करीब चार लोगो ने गवाई अपनी जान

 

 

लुभम निर्मलकर @ दंतेवाड़ा अपडेट/ किरंदुल एनएमडीसी के ने बन रहे एस पी 3 में हुए हादसे में करीब चार लोगो ने अपनी जान गवा दी है ।चारो मृतकों में पश्चिम बंगाल के बिट्टू बाला पिता राजन बाला उम्र 26वर्ष ,तुषार बाला पिता रमेश बाला उम्र 49 वर्ष ,निर्मल बाला पिता सुधीर बाला उम्र 56 वर्ष और चौथा व्यक्ति संतोष कुमार दास पिता रमाशंकर उम्र 29 वर्ष का जो बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।इन सभी मृतकों का शव बरामद कर लिया गया है।

 

 

बता दे की आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे के आसपास निर्माणाधीन स्क्रीन प्लांट 3 में एलएनटी कंपनी का काम चल रहा था इसी दरमियान चट्टान गिरने से दुर्घटना हुई थी।जिसमे चार मजदूरों की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल रेशक्यु ऑपरेशन चलाया गया जिसमे 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवो को चट्टानों से बाहर निकाला गया है। मृतकों के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है वही इस मामले में किरंदुल थाने द्वारा मार्ग कायम कर जांच की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Nbcindia24

You may have missed