शहरी अस्पताल निर्माण उन्नयन कार्य पर रोक लगाने को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

शहरी अस्पताल निर्माण उन्नयन कार्य पर रोक लगाने को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी /  जिले के बरसों पुराने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,इतवारी बाजार, में स्थित अस्पताल के उन्नयन कार्य को किया जा रहा था.जो अब बंद कर दिया गया है वहीं इसका विरोध करते हुए.महिला आरोग्य समिति एवं वार्डवासी महिलाएं और आंगनवाड़ी मितानीनो ने इतवारी बाजार स्थित स्वास्थ्य केंद्र से पैदल नारे लगाते हुए.एसडीएम कार्यालय पहुंची .

 

जहां महिलाओं ने उन्नयन कार्य रोक लगाने को लेकर लोक स्वास्थ्य निजी सचिव के ऊपर कार्य को रोकने के गंभीर आरोप लगाए…. सभी महिलाओं वार्ड वासियों का कहना है,कि शहर के अंदर स्थिति बरसों पुराना स्वास्थ्य केंद्र है जो आसपास के क्षेत्र के लिए सुविधाजनक है.

 

जहां जिले के साथ ही बाहरी क्षेत्र के लोग भी यहाँ अपना इलाज कराने के लिए यहां आते हैं और उन्हें सुविधा भी होती है. वहीं महिला आरोग्य समिति,वार्डवासीयों और मितानीनो ने बंद कार्यों को पुनः शुरू करवाने के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपा और जल्द से जल्द रुके उन्नयन कार्य को करवाने की बात भी कहीं, वहीं ने कहा की ज्ञापन प्राप्त हुआ है ।जिला स्वास्थ्य अधिकारी से बात कर इसका निराकरण किया जाएगा.

Nbcindia24

You may have missed