बिग ब्रेकिंग दंतेवाड़ा-एनएमडीसी में नए बन रहे एस पी थ्री में बड़ा हादसा,एल एन टी कंपनी का चल रहा था काम

चट्टान धसने से चार से पांच मजदुर के दबे होने की खबर, एल एन टी कंपनी का  चल रहा था काम 

 

लुभम निर्मलकर /दंतेवाडा / किरंदुल एनएमडीसी में नए बन रहे एस पी थ्री में आज एक बड़ा हादसा हुआ है । लौह अयस्क की चट्टान धसने का मामला सामने आया है जिसमे चार से पांच मजदूरों के दबे होने की खबर मिल रही है ।

बताया जा रहा है की यहाँ एल एन टी कंपनी का काम चल रहा था साथ हि इस काम मे लगी पोकलेन भी चट्टानों में दबे होने बात सामने आ रही है । एनएमडीसी क्षेत्र में इस घटना के बाद अफरा तफरी मची हुई है ।पूरा मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है और इस घटना की पुष्टि एएसपी आरके बर्मन ने की है ।

Nbcindia24

You may have missed