बचेली-किरंदुल सड़क के मुद्दे पर ओछी राजनीती कर राकेश सिंह गौतम कर रहे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास- शैलेश अटामी,भाजपा मण्डल महामंत्री

बचेली-किरंदुल सड़क के मुद्दे पर ओछी राजनीती कर राकेश सिंह गौतम कर रहे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास- शैलेश अटामी,भाजपा मण्डल महामंत्री

 

शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा / भाजपा मण्डल महामंत्री गीदम शैलेश अटामी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की दंतेवाड़ा- बचेली निर्माणाधीन सड़क के लिये भाजपा सरकार व छेत्रिय विधायक चैतराम अटामी लगातार प्रयासरत है जिसका नतीजा है की मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए निर्माणाधीन 03 पुलिया को भाजपा सरकार बने हुए सिर्फ 02 माह हुए है और पूर्ण कर दिया गया,जगह जगह निर्माणाधीन सड़क के गड्ढो को भरा गया और डामरीकरण के लिए डामर प्लांट भी ठेकेदार ने लगाया।

 

लेकिन 05 वर्ष कॉंग्रेस शाशन में रही यह 40 की मि की सड़क का मुद्दा कभी बी टी ओ के स्वघोषित व तथाकथित अध्यक्ष राकेश सिंह गौतम को नजर नहीं आया क्योकि इनके सग्गे बड़े भाई अवधेश सिंह गौतम ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे और वर्तमान में भी है।

 

अटामी ने कहा की हिरोली सड़क निर्माण में पौने चार करोड़ की राशि का भुगतान बिना सड़क बनाये ही निकाले जाने और इससे सम्बंधित ठेकेदार राकेश सिंह गौतम के बड़े भाई कांग्रेस जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम और परिवार का नाम आ रहा है अचानक बचेली दंतेवाड़ा मुख्य मार्ग सड़क निर्माण की चिंता जो 05 वर्ष में राकेश सिंह गौतम को नहीं हुई व 02 दिन में हिरोली सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार की पोल उजागर होने व प्रकाश में आने के बाद कही न कही जनता को भ्रमित करने का प्रयास लग रहा है ।

 

अटामी ने कहा की बचेली दंतेवाड़ा सड़क निर्माण की विषय को हमेशा भाजपा सरकार व छेत्रिय विधायक चैतराम अटामी ने जनभावना की कदर करते हुए गंभीरता से लिया है और सड़क का निर्माण शीघ्र अतिशीघ्र तीव्र गति से होगा इसके लिए जनता भी आश्वस्त है और इसके लिए पूरी भाजपा सरकार समेत कार्यकर्ता प्रयासरत है ।

 

अटामी ने कहा की बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव जो प्रतिवर्ष होता है वो 02 वर्ष से नहीं हुआ विधिवत चुनाव संपन्न किये बिना ही अपने आपको अध्यक्ष घोषित किये राकेश सिंह गौतम ने आंदोलन की चेतावनी तो दे दी पर अपने सदस्यों से ही नहीं पुछा,स्थानीय बेरोजगार व स्थानीय ट्रक मालिकों के लिए बी टी ओ में कितनो को सदस्यता राकेश सिंह गौतम ने दिया,कितने ग्राम पंचायत के लोग शामिल है इसकी चिंता राकेश सिंह गौतम को करनी चाहिए,बी टी ओ को बाहरी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बनाने की तर्ज पर स्थानीय को प्राथमिकता न देने व चुनाव न करवाकर तानाशाह एवं अड़ियल रवैय्या के खिलाफ जल्द ही ग्रामीणों के साथ उग्र आंदोलन होगा।

 

शैलेश ने कहा की सड़क तो बनेगी एवं आंदोलन भी उग्र होगा परन्तु विषय बी टी ओ में स्थानीय लोगो की सदस्यता व चुनाव को लेकर होगा तथा भाजपा सरकार में किसी भी तानाशाह रवैय्ये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा वे हिरोली सड़क में हुए भ्रष्टाचार,बी टी ओ के चुनाव व स्थानीय ग्रामीणों की सदस्यता के विषय को लेकर कलेक्टर दंतेवाड़ा से मिलकर जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे |

Nbcindia24

You may have missed