सांकरा रेंज के क्षेत्रों में हिंसक वन्यप्राणियों के विचरण के संबंध में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को मुनादी कर सचेत किया

सांकरा रेंज के क्षेत्रों में हिंसक वन्यप्राणियों के विचरण के संबंध में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को मुनादी कर सचेत किया

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी /कार्यालय वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व छत्तीसगढ़ के आदेसानुसार सांकरा रेंज के क्षेत्रों में हिंसक वन्यप्राणियों के विचरण के संबंध में प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों को मुनादी कर सचेत किया जा रहा है।

 

 

बता दें उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के अंतर्गत अरसीकन्हार परिक्षेत्र मे हिंसक वन्यप्राणी तेंदुआ,भालू,लकड़बग्घा,हाथी और भी कई जानवर वर्तमान में विचरण कर रहे हैं।जिसे प्रत्यक्ष रूप से देख गया है इस कारण इसकी सूचना गांव गांव जाकर वन विभाग के द्वारा दी जा रही है।

 

वन्यप्राणी मानव द्वंद के नियंत्रण के लिए लगातार 20 दिन तक अंदरोनी क्षेत्र के 5 किलो मीटर अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में गजराज वाहन मे लाउड स्पीकर से सूचित किया जा रहा है कि वन क्षेत्रों में महुआ , तेंदू, माहुलपत्ता,चार एवं लकड़ी संग्रहण करने ना जावें।यह मुहिम हिंसक वन्यप्राणी से सतर्कता बरतने हेतु ग्रामों में ग्रामीणों को जनजागरुकता,प्रचार प्रसार लगातार किया जा रहा है।

 

Nbcindia24

You may have missed