क्राईम : अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी में हत्या के आरोपी को 24 घण्टों के अन्दर किया गिरफ्तार

क्राईम : अनंतपुर पुलिस ने ग्राम करण्डी में हत्या के आरोपी को 24 घण्टों के अन्दर किया गिरफ्तार

 

विजय साहू कोंडागांव / प्रार्थी फगनू राम मरकाम पिता स्व. मंगडूराम मरकाम उम्र 32 वर्ष जाति गोंड निवासी पटलेपारा बागबेड़ा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करया कि 18 फरवरी को धनीराम मरकाम अपने परिचित दिनेश बघेल के घर शादी में शामिल होने के लिए ग्राम करण्डी गया हुआ था। फोन की सूचना पर प्रार्थी, परिजन के साथ करण्डी गये धनीराम मरकाम दिनेश बघेल के घर बाजू वाला मकान मे बेहोश पड़ा था उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल कोण्डागांव ले गये।

 

प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना अनंतपुर में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 294, 323, 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। आहात धनीराम मरकाम को रिफर करने पर डीकेएस अस्पताल रायपुर ले गये थे जो ईलाज के दौरान मौत हो गयी। प्रार्थी गवाहों के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 302 भादवि. जोड़ी गयी।

 

हत्या के आरोपी कैलाश बघेल को गिरफ्तार करने हेतु पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन में 20 फरवरी को अनुविभागीय अधिकारी निमितेष सिंह के नेतृत्व में अनंतपुर पुलिस के द्वारा घटना स्थल ग्राम करण्डी जाकर के आरोपी कैलाश बघेल पिता परमदेव बघेल जाति राजगोंड निवासी करण्डी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक नग लकड़ी के डण्डा को जप्त किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक आनंद सोनी, सउनि. डोमन दीवान, सउनि. अभिराम मेश्राम, प्रआर. 239 भावेश मण्डावी, प्रआर. 196 छब्बीलाल कोर्राम, प्रआर. 241 नेमीचन्द भण्डारी, आर. 561 लक्ष्मी बघेल, आर. 740 शालिक कश्यप का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed