ग्राम बेडमा में पूर्व में मारे गये माओवादी माड़वी सुला, आनंद और वसंत के याद में बनाया गया था स्मारक।वापसी के दौरान दंतेवाड़ा की टीम ने किया नक्सल स्मारक ध्वस्त
शैलेश सेंगर / दंतेवाडा / जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् आज बुधवार को दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेडमा गुमोडी पूजारीपारा के आसपास दरभा डिवीज़न के डीवीसीएम संजू, सोमडू, एसीएम राजे, लख्खे सहित 12-15 सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से नक्सल गस्त सर्च अभियान के लिए डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स के जवान रवाना हुए थे।
गश्त सर्चिंग के दौरान 20.फरवरी को टीम को ग्राम बेडमा में एक नक्सल स्मारक दिखाई दिया जिसे माओवादियों द्वारा पूर्व में मारे गये माओवादी माड़वी सुला, आनंद और वसंत के याद में बनाया गया था ।नक्सल स्मारक को डीआरजी बस्तर फ़ाईटर्स टीम द्वारा ध्वस्त किया गया.
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त