विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार करने वाला बजट, युवा , किसान , मजदूर और महिलाओं को समर्पित है बजट – जितेंद्र सुराना, प्रदेश कार्यसमीति सदस्य
विजय साहू / कोंडागांव / विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ओपी चौधरी ने पेश किया गया ये बजट विकास उन्मुखी प्रदेश कार्यसमीति सदस्य जितेंद्र सुराना ने कहा कि यह बजट मोदी कि गारंटी के तहत जो कहा वो किया.विष्णुदेव साय सरकार के इस पहले बजट से प्रदेश की जनता को जो उम्मीदें थी , बजट पेश होने के बाद उन उम्मीदों को पंख लग गए और प्रदेश के चहुमुखी विकास के तैयार किया गया ये बजट छत्तीसगढ़ को नई दिशा देगा । यह बजट छत्तीसगढ़ के अमृतकाल के नीव का बजट है यह बजट gyan अर्थात गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी की समृद्धि का बजट हैं
जितेंद्र सुराना ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओपी चौधरी का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा कि ये बजट किसानों , गरीबों , युवाओं और महिलाओं सहित प्रदेश के सभी वर्गों के लोगों में उत्साह का संचार करेगा । महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना के लिए राशि का प्रावधान किया गया है , जिससे महिलाओं को सम्मान मिलेगा । किसानों को 21 क्वीटल धान 3100 रु की दर से खरीदे जाने हेतु आवश्यक राशि का प्रावधान बजट में किया गया है ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल