हत्या,विस्फोट,आगजनी की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार

हत्या,विस्फोट,आगजनी की घटना में शामिल दो माओवादी गिरफ्तार
आशीष पदमवार @ बीजापुर / जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज  थाना जांगला एवं डीआरजी बीजापुर की टीम बड़ेतुंगाली, पोटेनार की ओर निकली थी । पोटेनार के जंगल में सर्चिंग में 1 माओवादी को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से  01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, प्रतिबंधित माओवादी संगठन का पर्चा एवं बैनर, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया ।पकड़े गए माओवादी का नाम कमलू सोढी है।
दूसरा मामला भी जांगला थाना क्षेत्र का है, जहां फरार आरोपी मिलिशिया सदस्य सोढ़ी सन्नू को पुलिस ने  पकड़ा है । पुलिस के अनुसार माओवादी दिनांक 05/09/2006 को पोटेनार के 01 ग्रामीण की हत्या, दिनांक  09/07/2010 को बरदेला के पास पुलिस पार्टी पर IED  ब्लास्ट करने की घटना, दिनांक 08/10/2014 को पोटेनार के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना, दिनांक 03/04/2015 को जैवारम के पास प्रेशर आईईडी प्लांट करने की घटना, दिनांक 04/08/2015 को बरदेला एवं जांगला के मध्य यात्री बस में आगजनी की घटना, दिनांक 08/04/2017 को बरदेला के पास टेकरी में IED ब्लास्ट करने की घटना,  दिनांक 07/01/2018 को पोटेनार में सहायक आरक्षक राजू लेकाम की हत्या में शामिल था । माओवादी के विरूद्ध थाना जांगला में 06 स्थाई वारंट भी लंबित है ।
दोनो माओवादी पर वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed