8 लाख ईनामी नक्सली चन्द्रन्ना का शव बरामद,डीआरजी बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ(CRPF 231 )का नक्सलियों से मुठभेड़
शैलेश सेंगर (बिट्टू) / दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ 231 का यंग प्लाटून का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे कि बुधवार को लगभग 4 बजे गोंदपल्ली,परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच पहाड़ी जंगल में नक्सली एवं सुरक्षा बल के मध्य मुठभेड़ हुआ। इस मुठभेड़ के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्च करने पर एक माओवादी का शव बरामद हुआ।
इस शव की पहचान माओवादी चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम हुई है , जो वर्ष 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर (DVCM)था एवं विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था।
More Stories
CG BREAKING: बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा: पिता-पुत्री की मौत
अमलीपदर तहसील क्षेत्र में संचालित अवैध क्लिनिको पर दबिश
बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने सुकमा में वितरित की निशुल्क गणेश प्रतिमाएं