केशकाल थाना परिसर में हुई ग्राम कोटवारों की बैठक,आगामी लोकसभा चुनाव सम्बंधित तैयारियों एवं गांव में होने वाली आपराधिक गतिविधियों आदि के सम्बंध में चर्चा
विजय साहू @ कोंडागांव / केशकाल/ पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव सम्बंधित तैयारियों एवं गांव में होने वाली आपराधिक गतिविधियों आदि के सम्बंध में चर्चा करने के उद्देश्य से मंगलवार सुबह केशकाल थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी कोटवारों की बैठक आहूत की गई थी।
इस बैठक में थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने कोटवारों से चर्चा करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गांव मे शांति व्यवस्था बनाए रखने, गांव में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने, गांव में होने वाले छोटे-बड़े आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने, गांव में होने वाली प्रतिबंधित गतिविधियां जैसे अवैध शराब बिक्री, जुआ, सट्टा आदि की जानकारी मिलने पर पुलिस को अवगत करवाने की समझाइश दी गई।
More Stories
CG: बालोद जिले में कोदो की खेती का बढ़ता रुझान: कम लागत में अधिक लाभ के लिए किसान हो रहे प्रेरित।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) धमतरी द्वारा गाँधी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर सरकार की शिक्षा-विरोधी नीतियों के विरुद्ध ज़ोरदार प्रदर्शन किया
CG: खाद की मांग को लेकर किसानों ने समिति में जड़ा ताला, घंटो से धूम में बैठा किसान, अब तक नहीं पहुंचा कोई अधिकारी।