75वें गणतंत्र दिवस पर आईटीबीपी परिसर में फैहराया तिरंगा
विजय साहू @ कोंडागांव / देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिखलपुट्टी, कोंडागांव में स्थित सामरिक क्षेत्रीय मुख्यालय, आईटीबीपी में आज राकेश कुमार, सेनानी ने तिरंगा फैहराया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सैल्यूट किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय आईटीबीपी के अन्य अधिकारी एवं हिमवीर भी उपस्थित रहे, जिन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस मौके पर राकेश कुमार ने आईटीबीपी के अमर शहीदों और देश को आजाद करवाने में कुर्बानी देने वाले सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें शतशत नमन किया। साथ ही आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा छत्तीसगढ में वामपंथी चरमपंथी उग्रवाद के खिलाफ की जा रही ड्यूटियों के लिए उनकी प्रशंसा की और भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमें देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों का सामना बहादुरी एवं साहस के साथ करना है और देश की एकता, अखंड़ता व संप्रभुत्ता को अक्षुण्ण रखना है। श्री कुमार ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की। राणा युद्धवीर सिंह, डी.आई.जी., क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर) आईटीबीपी द्वारा भी ध्वजारोहण कर सभी हिमवीरों व उनके परिवारों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग