पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में सभी अधिकारियों कर्मचारियों को दिलाया गया मतदाता शपथ
शैलेग सेंगर @दंतेवाड़ा / गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दन्तेवाड़ा में 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा श्री गौरव राय (आईपीएस) के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मतदाता शपथ ग्रहण कराया गया। इसके अंतर्गत ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।’’ इस मतदाता शपथ को सभी के द्वारा दोहराया गया।
इस अवसर पर रामकुमार बर्मन अति.पुलिस अधीक्षक, आशा सेन उप पुलिस अधीक्षक तथा कार्यालयीन अन्य अधिकारी ,कर्मचारीगण उपस्थित रहें। बता दे कि 25 जनवरी 1950 को निर्वाचन आयोग का गठन हुआ था। प्रति वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक वोट देश के भविष्य को दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।साथ ही जिला दंतेवाड़ा के सभी थाने के अधिकारी कर्मचारी द्वारा भी अपने अपने थाने क्षेत्र में मतदाता शपथ ग्रहण किया गया।
More Stories
ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का ग्राम पंचायतों का दौरा,मानसून पूर्व एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध कराने के निर्देश
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप