श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभूतपूर्व उत्साह ,पेंटा में रामलीला मंडली के साथ निकाली शोभायात्रा,बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग हुए शामिल

श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभूतपूर्व उत्साह ,पेंटा में रामलीला मंडली के साथ निकाली शोभायात्रा,बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग हुए शामिल

 

 

शैलेश सेंगर बिट्टू / दंतेवाड़ा / जिले के दूरस्थ इलाके पालनार के पेंटा पारा में भगवान श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अभूतपूर्व उत्साह का माहौल रहा। गांव के शिव मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग शामिल हुए। गाँव की रामायण मंडली के कलाकार राम, लक्ष्मण, सीता, जामवंत, हनुमान आदि की वेशभूषा में साथ चल रहे थे।

दूरस्थ गांव पेंटा में रामलीला की मंडली विगत 36 वर्ष पूर्व गठित की गई थी, जो लगातार रामलीला का मंचन करती आ रही है। गांव के मोहर सिंह, वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि हर साल दशहरा पर भी यहां भव्य आयोजन होता है। अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का समारोह सबके लिए खुशी और गर्व का क्षण है। इसीलिए ग्रामीणों ने इस मौके पर भव्य आयोजन का निर्णय लिया।

 

कई गांवों का सफर

 

 

उत्साहित ग्रामीणों ने पेंटा में कलश समेत शोभायात्रा निकालकर भ्रमण करने के बाद कई किमी भ्रमण वाहन पर भी किया। नकुलनार, हल्बारास, हितावर, मैलावाड़ा होते हुए रास्ते के गांवों में भी यह भव्य शोभायात्रा ठहरी।

Nbcindia24

You may have missed