मतदाता सुची में नाम जोड़ने और काटने की प्रक्रिया 6 से 22 जनवरी तक
फरसगांव / विजय साहू / लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार कोंडा गांव कलेक्टर के मार्ग दर्शन में फरसगांव विकास खंड अंतर्गत राजनीति पार्टी के प्रतिनिधि एवं बीएलओ की बैठक पृथक पृथक रूप से एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई बैठक के दौरान मतदाता सुची में नाम जोड़ने, काटने, PSE( दो फोटो प्रविष्टियां ), DSE (दोहरी प्रविष्टियां ) और संशोधन की प्रक्रिया की 6 जनवरी से 22 जनवरी तक किये जाने को लेकर चर्चा की गई । बीएलओ को PSE ( दो फोटो प्रविष्टियां ), DSE (दोहरी प्रविष्टियां ) के संबंध में जानकारी दी गई और घर घर जाकर सर्वें अभियान के माध्यम से मतदाता सुची पुनरीक्षण करने को निर्देशित किया गया, इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी फरसगांव अनिकेत साहू, तहसीलदार फरसगांव डॉ जय कुमार नाग उपस्थित थे ।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल