लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान अंतर्गत 01 ईनामी सहित 02 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान अंतर्गत 01 ईनामी सहित 02 माओवादी ने किया आत्मसमर्पण

 

 

शैलेश सेंगर/ दंतेवाड़ा / नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर मलांगेर एरिया कमेटी एवं गंगालूर एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में 

 

(1) बुरगुम पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, शंकर उर्फ पोज्जा वंजाम पिता स्व0 जोगा उर्फ भीमा वंजाम उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी बुरगुम डुक्कापारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा 

 

(2) गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत डुमरीपालनार पंचायत मेडिकल टीम सदस्य, दशरु कुंजाम पिता बुधू उर्फ वड्डे कुंजाम उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी डुमरीपालनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर ने आज दिनांक 28.12.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज के कमलोचन कश्यप (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय (भा.पु.से.), कमाण्डेंट 230वी वाहिनी सीआरपीएफ  एम एस उपाध्याय, नरेंद्र सिंह यादव के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में किये आत्मसमर्पण। आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी दन्तेवाड़ा, 230वी वाहिनी सीआरपीएफ एवं सीएएफ पोटाली का विशेष योगदान रहा।

 

पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ प्रदाय कराया जायेगा। इस लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 167 ईनामी माओवादी सहित कुल 654 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं

Nbcindia24

You may have missed