जमीनी विवाद पर भाई ने भाई की टांगिया से मारकर हत्या कर दिया, मामले में पुलिस घटना स्थल में पहुंच आरोपी को गिरफ्तार
एनबीसी इंडिया 24 डेस्क न्यूज रायपुर/ जमीन विवाद में भाई ने भाई की कर दी हत्या, मरवाही में जमीनी विवाद पर भाई ने भाई की टांगिया से मारकर हत्या कर दिया, मामले में पुलिस घटना स्थल में पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है , जहा कटरा में बरतू धनुहार का जमीनी विवाद होने के कारण अपने भाई घिसलू धनुहार की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दिया , पुलिस के पूछताछ में आरोपी बरतू धनवार ने बताया कि चाचा का लड़का घिसलू धनुहार बार बार गाली गलोज करता था , कि मेरे जमीन का हिस्सा कम कर दिए हो , इसी से परेशान होकर आज मौका देखकर घिसलू धनुहार पर टंगिया से गले में वार कर हत्या कर दिया , हमला गले मे किया गया व गंभीर एवं सांघातिक तरीके से वार किया गया था , की घिसलू धनुहार की मौके पर ही मौत हो गयी , शव सड़क पर ही पड़ी रही , जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मरवाही पुलिस को दी,जिसके बाद 112 मौके पर पहुंची व जांच में पाया की हमले में घिसलू धनुहार की मौत हो चुकी है। जिसके बाद मरवाही पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्त में लेकर घटना में प्रयुक्त टंगिया को जप्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में