आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल पीडियाकोट बाल संघम के दो सदस्य न्यायालय पेश 

आईईडी ब्लास्ट घटना में शामिल पीडियाकोट बाल संघम के दो सदस्य न्यायालय पेश 

 

शैलेश सेंगर / दंतेवाड़ा/ जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् गुरुवार को थाना मालेवाही, डीआरजी/बस्तर फाईटर्स दन्तेवाड़ा एवं सीआरपीएफ 195 बटालियन ‘‘डी’’ कम्पनी मालेवाही का संयुक्त बल इन्द्रावती एरिया के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर थाना मालेवाही के ग्राम बोदली, घोटिया एवं टेटम के जंगल की ओर रवाना हुए थे कि आज शुक्रवार की सुबह ग्राम बोदली के जंगल में 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने व छिपने लगे। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पीडियाकोट आरपीसी में बाल संघम सदस्य के पद पर कार्य करना बताये साथ ही 02 दिसंबर को ग्राम बोदली नयापारा मेन रोड में आईईडी ब्लास्ट की घटना में शामिल होना व मौके पर रेकी करने आना बताये तथा विवेचना दौरान दोनो संदिग्धों का नाबालिक होना पाया गया। थाना मालेवाही के अप. क्रं.-05/2023 धारा 341, 307 भादवि. 3,5 वि.प.अधि. 8(1) (3) (5) छ.ग.वि.जनसु.अधि. में दोनो विधि से संघर्षरत बालकों की प्रकरण में संलिप्तता, पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से मान. किशोर न्याय बोर्ड जगदलपुर के समक्ष पेश किया जाता है।

Nbcindia24

You may have missed