सड़क निर्माण के दौरान हुए हादसे में पोकलेन मशीन चालक की दर्दनाक मौत
धर्मेंद्र यादव/ धमतरी/ नगरी / भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान हुए हादसे में पोकलेन मशीन चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का नाम गोपाल कटारे पिता मुरारी कटारे निवासी मेहगांव मध्यप्रदेश है..सड़क निर्माण में लगे पोकलेन मशीन पलटने से चालक गोपाल कटारे दब गया.जिसे तत्काल नगरी अस्पताल लाया गया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बहरहाल मामले में दुगली पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव मध्यप्रदेश के लिए रवाना कर दिया है,वहीं दुगली पुलिस घटना की सूक्ष्मता से जांच करने जुट गया है।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम