सदर बाजार में स्थित डेढ़ सौ साल पुराने विशालकाय पीपल पेड़ का एक हिस्सा कटा,बेजुबान पक्षियों की मौत से मचा मातम

सदर बाजार में स्थित डेढ़ सौ साल पुराने विशालकाय पीपल पेड़ का एक हिस्सा कटा,बेजुबान पक्षियों की मौत से मचा मातम 

 

धर्मेंद्र यादव/ धमतरी / जिले के सदर बाजार में स्थित डेढ़ सौ साल पुराने विशालकाय पीपल पेड़ का एक हिस्सा काट दिया गया, इस पेड़ पर प्रवासी पक्षी कारमोरेंट प्रजननकाल में पहुंचे हुए थे ,पेड़ कटाई से दर्जनों पक्षियों की मौत हो गई है,पक्षियों के मरने से वन विभाग में खलबली मच गई है।

 

वन विभाग की टीम आनन-फानन में जांच करने पहुंच,जांच में मौके से कई पक्षियों की लाश मिली,वही प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृत पक्षियों की संख्या 2 सौ से भी अधिक थी।

पक्षियों के अंडे भी तहस-नहस हो चुके थे,मृत पक्षियों को एक कार्टून में रखा गया था।वही इस मामले पर सबने हाथ खड़े कर लिए है अब देखना यह होगा की बेजुबान पक्षियों को न्याय मिल पाता है या नही।

 

 

Nbcindia24

You may have missed