मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रेलवे लाईन को जगदलपुर से चालू करवाना केशकाल घाट, केसकाल बायपास को जल्द से जल्द बनवाना : नीलकंठ टेकाम
विजय साहू /कोंडागांव / केशकाल/ विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मेरी जीत भाजपा के कार्यकर्ताओं कि कड़ी मेहनत केशकाल के जनता का मेरे प्रति विस्वास ने मेरी जीत दिलाई क्योंकि 10साल से पूर्व विधायक के कामों को जनता देख चुकी थीं जो कि बस्तर कि लाईफ लाईन केसकाल घाट और तो और शहर का धूल खाती रोड़ से परेशान थे। लेकिन मेरे प्रति केशकाल कि जनता ने विस्वास किया है तो मेरी पहली प्राथमिकता केशकाल घाट, केशकाल शहर के रोड़ बायपास को जल्द से जल्द बनवाना जिससे केशकाल के साथ साथ पूरे बस्तर वासियों को परेशानियों से राहत मिल सके
इसके साथ ही प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बस्तर को रेलवे से जोड़ने के लिए किरंदुल से लेकर जगदलपुर कोंडागांव नारायणपुर भानु से दल्ली राजहरा होते हुवे रायपुर से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें रावघाट तक का काम लगभग पूरे होने को है लेकिन मेरी पहली प्राथमिकता ये हैं की जगदलपुर से कोंडागांव जो कि मैदानी क्षेत्र हैं और कोंडागांव जिले मे सभी किसानो का मुवायज भीं केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा चूका है और जमीन भी अधिग्रहण हो गया हैं तो जगदलपुर से कोंडागांव तक जल्द से जल्द रेल्वे लाईन बिझाने का कार्य प्रारंभ करने के लिए बस्तर संभाग के सभी विधायक गण से बातचीत कर रेलमंत्री से मिलने का समय लेकर जगदलपुर से कोंडागांव से नारायणपुर तक का रेलवे लाईन का काम प्रारंभ करने के लिए कहेंगे ताकि जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके l
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO