छत्तीसगढ़ में  तीन पर्यवेक्षको हुए नियुक्त  ,जिसमे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव शामिल 

छत्तीसगढ़ में  तीन पर्यवेक्षको हुए नियुक्त  ,जिसमे केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव शामिल 

 

NBC  इंडिया 24  न्यूज़ रायपुर डेस्क /  चुनाव संपन्न होने के बाद पूर्ण बहुमत के जीत के साथ  भाजपा ने छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनायीं है .सरकार बनते हि मुख्यमंत्री के चेहरे के चयन के लिए कई चेहरे सामने आ रहे है .जिसको देखते हुए केंद्र के आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के विधायक दल  के नेता के चुनाव हेतु केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है जिनमे अर्जुन मुंडा ( केंद्रीय जनजातीय मंत्री भारत सरकार ) , सर्वानन्द सोनोवाल (केंद्रीय बंदरगाह ,जहाजरानी ,जलमार्ग ,एवम आयुष मंत्री ,भारत सरकार ), और दुष्यंत कुमार गौतम ( राष्ट्रीय महासचिव ) के रूप  में पर्यवेक्षको को नियुक्त किया है. . 

Nbcindia24

You may have missed