चक्रवात का दिख रहा असर,प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश,बारिश की वजह से ठंड में भी हुआ इजाफा

चक्रवात का दिख रहा असर,प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी / बंगाल के खाड़ी से उठे मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है.वहीं धमतरी में भी मिचौंग साईक्लोन का असर दिखाई दे रहा है.लिहाजा सुबह हल्की बारिश हुई, घना बादल छाया हुआ है.

सर्द हवाएं चल रही है, जिसके चलते तापमान में गिरावट के साथ ठिठुरन भी बढ़ने लगी है.लिहाजा लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे है.वहीं अचानक बदले मौसम की मिजाज के चलते बारिश होने की संभावना को देखते हुए किसान चिंतित दिखाई दे रहे है और खेतों में कटाई के बाद रखे अपने धान की फसलों को त्रिपाल से कवर करते नजर आ रहे है. इस चक्रवाती तूफान के वजह से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।

Nbcindia24

You may have missed