आकस्मिक निधन होने से यादव समाज ने जताया शोक ,किया श्रद्धांजलि अर्पित
धर्मेंद्र यादव/धमतरी / फूलसिंह नागरची गुहाननाला निवासी का आकस्मिक निधन होने से सर्व यादव समाज सिहावा क्षेत्र के समस्त पदाधिकारी उनके निवास स्थान गुहाननाला पहुंचकर उनके मृतआत्मा को सिहावा क्षेत्र यादव समाज कि ओर से श्रधांजलि अर्पित किया गया जिसमें यादव समाज कि ओर से मृतक कार्यक्रम के लिये उनके सुपुत्र सदाराम नागरची तिवेन्द्र नागरची गुहान नाला को श्रधांजलिअंसदान 11000/रूपये राशि दिया गया,जिसमें उपस्थित गोबर्धन यादव,अध्यक्ष नंद यादव उपाध्यक्ष सुनाराम यादव सलहकार डीके यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ शैलेन्द धेनु सेवक चंद्रभान यादव संगठन मंत्री जीवन यादव गिरधारी यादव एवं गुहान नाला वार्ड यादव समाज के पंच कैलाश यादव भी शामिल रहे,
More Stories
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा
प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साइंस सेंटर दंतेवाड़ा का हुआ विशेष उल्लेख