गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अचानक घुसा बंदर, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
राकेश मिश्रा गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अनोखा और रोचक मामला सामने आया है, जहां एक बंदर अचानक कार्यालय में घुस आया और वहां की टेबल में बैठकर सेव खाया और एक पुलिस आरक्षक की गोद में बैठकर मस्ती कर सोते दिखा।
सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर को पुलिस आरक्षक दीपक पांडे की गोद में बैठकर खेलते और मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि बंदर कितनी आसानी से पुलिस आरक्षक की गोद में बैठकर सो रहा है, जैसे कि वह उनका पुराना दोस्त हो।
पुलिस आरक्षक की गोद में बैठकर मस्ती करता दिखा बंदर
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस आरक्षक दीपक पांडे सिविल ड्रेस में हैं और बंदर उनकी गोद में बैठकर खेल रहा है और मस्ती कर रहा है। बंदर की इस हरकत को देखकर पुलिस आरक्षक भी मुस्कराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो को देखकर लोग हो रहे हैं आकर्षित
इस वीडियो को देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखकर पुलिस आरक्षक और बंदर की दोस्ती की सराहना कर रहे हैं।
पुलिस कार्यालय में बंदर का आना हुआ चर्चा का विषय
पुलिस कार्यालय में बंदर का आना चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग इसे पुलिस आरक्षक की दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं तो कुछ लोग इसे बंदर की चंचलता का उदाहरण बता रहे हैं।
More Stories
उफलते नदी को ट्यूब के सहारे पार कर पढ़ाने पहुच रहे शिक्षक, वीडियो हो रहा वायरल
CG: घटारानी वॉटरफॉल में हुड़दंग: पर्यटकों से मारपीट करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार।
CG: बालोद में बड़ी लापरवाही: कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए बंदी के भाग जाने पर चार पुलिसकर्मी निलंबित