पुलिस को मिली सफलता,भांसी डामर प्लांट के वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल दो ईनामी सहित 04 माओवादी गिरफ्तार।

पुलिस को मिली सफलता,भांसी डामर प्लांट के वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल दो ईनामी सहित 04 माओवादी गिरफ्तार

लुभम निर्मलकर/दंतेवाड़ा/ जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् डीआरजी, बस्तर फाइटर्स दन्तेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर एवं यंग प्लाटून सीआरपीएफ 230 बटालियन एवं थाना भांसी का संयुक्त बल भांसी क्षेत्र में आगजनी किये गये माओवादियों के उपस्थिति की आसूचना पर ग्राम गहनार, कोण्डापाल, हुुर्रेपाल एवं बेचापाल के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गस्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे नक्सल गस्त, सर्चिग के दौरान ग्राम हुर्रेपाल एवं कोण्डापाल के जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 04 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे। जिन्हें पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बोटी उर्फ बदरू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल गायतापारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया कमाण्डर(1 लाख ईनामी)

वही लक्ष्मण हपका पिता सोमलू हपका निवासी एटेपाल पटेलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस अध्यक्ष(1 लाख ईनामी)

मोटू उर्फ बुधरू इच्छाम पिता मंगलू इच्छाम निवासी हुर्रेपाल स्कूलपारा थाना मिरतुर हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर

मोटू उर्फ बुुधरू इच्छाम के विरूद्व थाना बचेली में पूर्व से अप0 क्र0 11/2021 धारा 147, 148, 149, 435 भा0द0वि0 पंजिबद्व है )

सोनारू मड़काम पिता स्व0 लच्छू मड़काम उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोण्डापाल गहनारपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर ग्राम कोण्डापाल डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना एवं दिनांक 26.11.2023 को भांसी क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आगजनी करने की घटना में शामिल होना बताये।एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना भांसी में अप0 क्र0 21/2023 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 435 भा0द0वि0, 25, 27 आम्र्स एक्ट तहत उपरोक्त माओवादियों को आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed