भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन की एक गलती नाविक व नाव मालिक को पड़ी भारी ।

बाबा के मंदिर में शिखर धवन क्रिकेटर

Nbcindia 24/वाराणसी। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काशी प्रवास पर थे इस दौरान धवन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ गंगा में नौका विहार का लुफ्त भी लिया, लेकिन शिखर की एक गलती का खामियाजा अब उन नाविक व नाव मालिक को भारी पड़ गया, जिन्होंने गंगा की लहरों पर शिखर को सवारी कराई थी।

शिखर धवन क्रिकेटर

दरअसल बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही प्रवासी पक्षियों को चारा खिलाने पर रोक लगा रखी थी इसके बावजूद शिखर ने बगैर इस आदेश की परवाह किए न केवल प्रवासी पक्षियों को नौका विहार के दौरान चारा खिला है बल्कि फोटो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर दी जिसको संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शिखर धवन पर तो नहीं हुई लेकिन पुलिस-प्रशासन ने नाविक व नाव मालिक को धारा-188 के तहत नोटिस जारी कर 3 दिनों के लिए नौका विहार में नाव संचालन पर रोक लगा दी है।

प्रदीप साहनी नाव मालिक

नाव मालिक प्रदीप साहनी का कहना है की नियम सब के लिए बना है हम उनका सम्मान करते है जिस तरह नौका विहार में तीन दिन तक हमारे नाव संचालन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है उसी तरह उनपर भी कार्यवाही होनी चाहिए।

Nbcindia24

You may have missed