पामेड़ थाना क्षेत्रअंतर्गत चिंतावगु नदी और धरमाराम गांव के मध्य से 5kg का प्रेशर IED बरामद, कोबरा 204 और केरिपु 151 की टीम द्वारा बरामद किया गया बरामद और निष्क्रिय
आशीष पदमवार /बीजापुर/ जिले में शुक्रवार को केरिपु 168 बटालियन एवं थाना आवापल्ली BDS का संयुक्त टीम आवापल्ली- बासागुड़ा सड़क मार्ग पर डी माइनिंग ड्यूटी पर निकली थी।
इस दौरान टीम द्वारा कैम्प मुरदण्डा से बासागुड़ा सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25-25 kg के 2 IED बरामद किया । सडक मे 5×5 फिट लम्बा- चौड़ा व 4 फिट गहरा foxhole बना कर IED प्लांट किया गया था l बताया जा रहा है की माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुचाने की नीयत से IED कमांड स्वीच सिस्टम से लगाये गये थे । जिसे केरिपु 168 वाहिनी एवं थाना आवापल्ली की BDS टीम द्वारा IED मौके पर निष्क्रिय किया गया ।
More Stories
CG: बलौदाबाजार जिले में जहरीले सर्प के डसने से 9 वर्षीय किशोरी की मौत
खेल: नेशनल फुटबाॅल खिलाड़ी किरण पिस्दा का जिला प्रशासन बालोद ने किया सम्मान
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित