31वी बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयनित

31वी बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयनित

 

शैलेश सेंगर (बिट्टू) दंतेवाड़ा/  जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ठाकुर एवं डी एम सी, एस एल सोरी के नेतृत्व में मंगलवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन शा. उ. मा. विद्यालय(सेजस हिंदी माध्यम) दंतेवाड़ा में किया गया। इस आयोजन में दंतेवाड़ा जिला समन्वयक बी बी चक्रवर्ती उपस्थित थे। इस आयोजन का सफल संचालन सह.समन्वयक राजेन्द्र प्रसाद शाह के द्वारा किया गया।

 

इस प्रतियोगिता में राजीव पानीग्राही,श्री शर्मा, तथा .श्री सामंत ने निर्णायक की भूमिका निभाई और छात्रों के प्रोजेक्ट का अवलोकन कर छात्रों को राज्य स्तर के लिए चयन किया। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न शालाओं से कुल 44. छात्र-छात्राओं तथा 22 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी बच्चों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट को निर्णायकों के समक्ष प्रस्तुत किया जिनमें से 5 प्रोजेक्ट का चयन राज्य स्तर पर हुआ। जिसमें 31 वी बाल विज्ञान कांग्रेस जिला स्तरीय प्रोजेक्ट के परिणाम सीनियर वर्ग प्रथम-सेजस कारली जावँगा, द्वितीय-शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोंडा, तृतीय-सेजस हिंदी मीडियम कारली दंतेवाड़ा पुरस्कार दिया गया। जूनियर वर्ग प्रथम -सेजस कारली जावँगा एवं द्वितीय -शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोंडा रहे। जिनके प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर प्रस्तुत किए जायेंगे।

 

जिला समन्वयक ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तर पर अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करना होगा जो दिसंबर में पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित है। जिला शिक्षा अधिकारी ने चयनित बच्चों को शुभकामना देते हुए उन्हें राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Nbcindia24

You may have missed