जिले के पहुंचविहीन ग्राम समेली के ककाड़ी पारा में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर 107 मरीज का हुआ निशुल्क उपचार
शैलेश सेंगर (बिट्टू) दंतेवाड़ा / जिले की पहुंच विहीन ग्राम समेली के ककाड़ी पारा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विकासखंड कुआकोंडा से टीम गठित कर दल भेजा गया था। शिविर में लगभग 107 मरीज का पंजीयन किया गया। जिसमें सामान्य बुखार सर्दी खांसी के मरीजों का जांच एवं उपचार किया गया। ग्रामीणों की निःशुल्क लैब जांच टीवी की स्क्रीनिंग कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर एनआरसी भेजने हेतु निर्देश दिए गए। गर्भवती महिलाओं का पंजीयन जांच एवं बच्चों का टीकाकरण भी शिविर में किया गया। बड़ी संख्या में स्वास्थ्य दल के गांव में पहुंचने पर ग्रामीण अत्यंत खुश नजर आए।
उक्त सिविल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय बसाक सिविल सर्जन दंतेवाड़ा डॉक्टर कपिल देव कश्यप जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस मंडल खंड चिकित्सा अधिकारी कुआकोंडा डॉ राजेश राय जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुआकोंडा संग्राम सिन्हा आर एम ए भुनेश्वर वर्मा राजेश बेहरा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज